COVID-19: कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने को यूपी तैयार, सारी व्यवस्था दुरुस्त- ब्रजेश पाठक
CM Brajesh Pathak (Photo Credit :Facebook)

लखनऊ, 30 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का दावा है कि कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए राज्य सरकार का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. प्रदेश के सभी अस्पतालों का मॉकड्रिल किया गया है. आईएएनएस से एक विशेष वार्ता में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में फिर से बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए उप्र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है. प्रदेश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर तैयारियों को पुख्ता कर दिया गया है. सभी ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर ठीक हैं. इसके साथ ही पाइप लाईन में ऑक्सीजन का प्रवाह भी ठीक है. सभी जगह स्टाफ इससे निपटने के लिए तैयार हैं.

एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि प्रदेश में अभी पैनिक की स्थिति नहीं है. विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि अभी किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिर भी केंद्र सरकार की गाइड लाईन का हम पालन कर रहे हैं. भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क अनिवार्य किया गया है. एक मरीज आगरा में मिला है जो चीन से यात्रा करके आया है. उसकी जीनोम टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. मरीज अपने घर पर है, पूर्ण स्वस्थ है. यह भी पढ़ें : पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, असम, कर्नाटक के मुख्यमंत्रियो ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के ही प्रभारी हैं. अस्पतालों की व्यवस्था को परखने के लिए अक्सर छापेमारी करने के कारण वह चर्चा में भी रहते हैं. इस बाबत पूछने पर कहते हैं कि औचक निरीक्षण करने से स्वास्थ्य विभाग में लगातार सुधार हो रहा है. जहां कुछ कमियां मिलती हैं उसे ठीक करने का प्रयास हो रहा है. दवाइयों की उपलब्धता और कुछ दवाइयों की मोनोपोली के बारे में पूछने पर पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवा की कोई कमी नहीं है. सभी दवा हर जगह मिल रही है. अभी तक कोई समस्या देखने को नहीं मिली है. दवा हर गरीबों को सस्ते रेट पर मिले इसके लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र भी जगह जगह खोले गए हैं.

टाॉमा सेंटर में बढ़ रही भीड़ को काबू करने के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से घायल और एक्सीडेंटल केसेज के मरीज ट्रॉमा सेंटर में आते हैं. उनका इलाज हो रहा है. किसी को यहां से वापस नहीं किया जाता है. इसके अतरिक्त यहां पर बोझ न बढ़े इसके लिए जिले में अस्पतालों को उच्चीकृत किया जा रहा है. जिले के अस्पतालों में भी ट्रॉमा सेंटर खोले जा रहे हैं. जल्द ही यह व्यवस्था और ठीक हो जाएगी. एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश के 65 जनपदों में मेडिकल कालेज काम कर रहे हैं. मात्र 14 जनपद शेष है जहां कॉलेज बनाने हैं.

प्राइवेट अस्पतालों में मनमाने ढंग से पैसे की वसूली पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गैर पंजीकृत अस्पतालों पर नकेल कसी जा रही है. काफी मात्रा में बंद किए गए हैं. निर्धारित रेट से ऊपर दाम लेने वालों पर भी करवाई हो रही है. प्रदेश में बहुत सारी निजी पैथोलॉजी खुल रही हैं, इनके मानक पर चलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट पैथोलॉजी मानक के आधार पर चल रही हैं. जो मानक के विपरीत हैं उन पर करवाई हो रही है. कोई रेट बढ़ा कर नहीं ले सकता है. सभी को निर्धारित रेट पर ही जांच करनी होगी.

प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण के मुद्दे पर मचे घमासान के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा पिछड़ों और दलितों के साथ है. सपा की आदत सिर्फ विरोध करने की है. उनके पास कोई नीति नहीं है. सपा अब डिरेल हो चुकी है. जनता उसे नकार चुकी है, फिर भी उन्हें सत्ता चाहिए. हालांकि वे लोग जब भी सत्ता में आए तो गुंडों और बदमाशों को ही बढ़ावा मिला है. इसके अलावा सपा के लोग सिर्फ अपना ही भला करते हैं. समाज के लिए कुछ नहीं सोचा है. ये वो लोग हैं जो प्रदेश के बारे में नहीं बल्कि व्यक्तिगत हित के बारे में ज्यादा सोचते हैं.

राजनीति में संवाद के गिरते स्तर पर पाठक ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है. राजनीति को सत्ता से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. बिलो द बेल्ट वार नहीं करना चाहिए. राजनीति में निजी हमले नहीं करने चाहिए. छोटी छोटी बातों पर सोशल मीडिया के माध्यम से निजी हमले करना ठीक नहीं है. ग्लोबल इंवेस्टर समिट को लेकर हाल ही में विदेश दौरे से लौटे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दुनिया के तमाम बड़े उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए तैयार हैं. जल्द ही यूपी आर्थिक मोर्चे पर नंबर एक की पोजिशन में आ जायेगा. उप्र के बारे में विदेशी लोग क्या सोचते हैं इस पर उन्होंने बताया कि ब्राजील सहित कई देश के उद्यमी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश का दौरा सफल रहा. निश्चित तौर पर यूपी तरक्की करेगा.