COVID-19: Omicron ने बढ़ाई टेंशन, महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले- यहां पढ़ें अन्य राज्यों का क्या है हाल
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस (COVID-19) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भारत के साथ-साथ दुनिया में भी तेजी से फैल रहा है. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. बता दें कि देश में 2 दिसंबर को कर्नाटक में पहला केस आया था और तब से मामलों में बढ़ोतरी जारी है. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 21 थी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दो और लोगों के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यह संख्या 23 हो गई है. Omicron Scare: भारत में ओमिक्रॉन की वजह से आएगी कोरोना महामारी की तीसरी लहर, फरवरी में होगा पीक!

ओमिक्रॉन की दस्तक के साथ ही तीसरी लहर (Third Wave) का खतरा भी बढ़ गया है. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 10 मामले सामने आए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का पहला केस 4 दिसंबर को आया था. मुंबई में जिन दो लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई. उनमें से एक 37 साल का व्यक्ति 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था, जबकि दूसरी 36 साल की महिला यूएसए से आई थी.

महाराष्ट्र के अलावा ओमिक्रॉन के 9 केस राजस्थान, 2 केस कर्नाटक और 1 गुजरात में सामने आया. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली से भी एक मामला सामना आया है. दिल्ली में 5 दिसंबर को इसका पहला मामला सामने आया था.

WHO ने जताई चिंता 

ओमिक्रॉन वेरिएंट सबसे पहले दक्षिणी अफ्रीका में पिछले महीने के अंत में सामने आया था. वैज्ञानिकों ने बोत्सवाना से लिए गए नमूनों में से एक में तेजी से फैलने वाले स्ट्रेन की पहचान की. ओमिक्रॉन वेरिएंट अब दो दर्जन देशों में फैल गया है. यह दुनियाभर में चिंता का विषय बन गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को 'Variant of Concern' श्रेणी में रखा है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. इस बीच भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सख्त नियम लागू किए हैं, विशेष रूप से वे यात्री जो ओमिक्रॉन प्रभावित स्थानों से आ रहे हैं.