COVID-19 Spike: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पर बंद की जा रही है एंट्री

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने कई स्टेशनों पर एंट्री को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. दिल्ली मेट्रो सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठा सकती है.

Delhi Metro (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है. हर दिन कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. कोरोना की बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल तक के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने कई स्टेशनों पर एंट्री को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. Corona Pandemic: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अपने घर लौट रहे प्रवासी श्रमिक.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मंगलवार सुबह कई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री गेट को बंद कर दिया गया. हालांकि कुछ समय बीतने के बाद एंट्री को फिर से शुरू कर दिया गया है. दिल्ली मेट्रो सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठा सकती है.

दिल्ली मेट्रो ने बताया कि कई मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार इसलिए बंद किए गए हैं, ताकि भीड़ को कम कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके. कई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री गेट बंद किए गए थे, जो भीड़ कम होने के बाद खोल दिए गए हैं.

इससे पहले दिल्ली में सोमवार को COVID-19 के अब तक के सर्वाधिक 11,491 नए मामले आए तथा 72 और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी.

Share Now

\