नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के कारण श्रमिकों (migrant worker) का दिल्ली (Delhi) समेत अन्य शहरों से घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. दिल्ली में जॉब करने वाले लोग और श्रमिक कोरोना में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह लोग घर वापसी कर रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार (Anand Vihar) की तस्वीर ये बयां करती हैं कि लोगों को कोरोना का डर सता रहा है और इसलिए सब अपने गांव वापस जा रहे हैं. दिल्ली से सारी ट्रेनें खचाखच भरी जा रहीं हैं. दिल्ली के 14 प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह कोविड अस्पताल घोषित
दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते कई लोगों का काम बंद हो चुका है. नाइट कर्फ्यू के चलते काम प्रभावित हुआ है. यही नहीं उन लोगों को आशंका है कि आगे लाकडाउन लग सकता है. एक मजदूर ने कहा, "जिस प्रकार से मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इसीलिए मैं घर जा रहा हूं."
Delhi: Amid rising cases of COVID-19, migrant workers start returning to their native places; visuals from ISBT, Anand Vihar.
"The rate at which the cases are rising makes it obvious that lockdown would be imposed. That is why I am going home," a labourer said yesterday. pic.twitter.com/8D2kfxQcfN
— ANI (@ANI) April 13, 2021
अगर लाकडाउन लगा तो वह लोग यहीं फंस जाएंगे। ये लोग अपने पिछले अनुभव को वह लोग दोहराना नहीं चाहते, जब लॉकडाउन में फंसने के बाद वह लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए थे. इसीलिए श्रमिक मजदूर अपने घर वापस आने के लिए बेताब हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों और नाईट कर्फ्यू को लेकर लोग घबरा गए हैं कि कहीं पिछली बार की तरह फंस ना जाएं. इसीलिए, दिल्ली छोड़कर घर वापस जा रहे हैं.
बता दें कि सोमवार कोदिल्ली में कोरोना के 11491 नए मामले रिपोर्ट हुए और 72 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 12.44 फीसदी हो गई है. कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.