Economy की बदहाली के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- उन्होंने देश को सच से भागना सिखाया
पीएम मोदी व राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/file)

नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना महामारी, देश में बढ़ती बेरोजगारी के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) को लगातार घेरते आ रहे हैं. वहीं शनिवार को देश की गिरती अर्थव्यस्था को लेकर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की हैं. राहुल गांधी ने जीडीपी संकट को लेकर एक खबर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री भारत को सच्चाई से भागना सिखाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप लाखों लोगों ने अपनी गरिमा और आजीविका खो दी है.

दरअसल आरबीआई (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने मौजूदा अर्थव्यवस्था और कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताई है. वहीं डिप्टी गवर्नर माइकल देबप्राता पात्रा (Michael Debabrata Patra) ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई में काफी वक्त लग सकता है. इन्ही बातों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें सच्चाई ये भागने वाला कहा है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, तंज कसते हुए कोरोना काल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बता दें कि देश की गिरती अर्थव्यस्था को लेकर शनिवार को मोदी सरकार को घेरने की कोशिश के की हैं. वहीं इसी हफ्ते बुधवार को उन्होंने पीएम मोदी  को घेरते हुए देश में भुखमरी से मारने वाले लोगों को लेकर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं से पीड़ित है. भुखमरी से होने वाली मौतों की कहानियां, खासकर बच्चों की, दिल दहला देने वाली हैं. राहुल गांधी ने सवाल किया कि सरकार ऐसा कैसे होने दी सकती है, जबकि गोदामों में अनाज भरे पड़े हैं. लेकिन  भूख से मर रहे हैं