देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस देश के कई राज्यों में तांडव मचा रहा है. भारत के जिन राज्यों में COVID-19 का सबसे अधिक प्रकोप है उसमें महाराष्ट्र का नाम सबसे आगे है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को 11,119 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन के भीतर 422 लोग कोरोना वायरस के कारण मौत की आगोश में समा गए. यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. वहीं राज्य में 9,356 मरीजों को ठीक होने के बाद आज डिस्चार्ज किया गया. इसी के साथ राज्य में COVID-19 के कुल मामले बढ़कर 6,15,477 हो गए हैं. जिनमें 20,687 मौतें और 4,37,870 रिकवरी शामिल हैं. वहीं राज्य में सक्रिय मामले कुल 1,56,608 हैं.
वहीं, अगर बात मुंबई की करें तो मंगलवार को कुल 931 नए COVID-19 के नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के कारण 49 मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ मुंबई में कुल मामलों की संख्या अब 1,30,410 है, जिनमें 1,05,193 रिकवर हो चुके हैं. जबकि 17,697 सक्रिय मामले और 7,219 मौतें शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- Coronavirus Updates in India: पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्टिंग हुई, देश में पॉजिटिविटी रेट 8.81 फीसदी.
ANI का ट्वीट:-
11,119 new #COVID19 cases and 422 deaths reported in Maharashtra today; 9,356 patients discharged today. The total cases in the state rise to 6,15,477 including 20,687 deaths and 4,37,870 recovered patients. Active cases stand at 1,56,608: Public Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/X8lhcGltgg
— ANI (@ANI) August 18, 2020
गौरतलब हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामलों के साथ अब आंकड़ा 27 लाख को पार कर गया है. देश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है. इनमें से 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके बाद देश में रिकवरी दर बढ़कर 73.17 प्रतिशत हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 है.