नई दिल्ली, 18 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी बढ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) बनाने का काम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. इसके साथ ही रूस ने कोविड-19 की दवा बनाने का दावा भी किया है. हालांकि अब तक मार्केट में इसकी वैक्सीन नहीं आई है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के लिए सबसे अधिक 8.97 लाख टेस्ट किये गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए सर्वाधिक 8.97 लाख टेस्ट किए गए. इतनी ज़्यादा टेस्टिंग के बाद भी पॉजिटिविटी रेट 8.81 फीसदी है जबकि साप्ताहिक राष्ट्रीय औसत 8.84 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें-Coronavirus in India: 24 घंटे में सबसे अधिक 57,584 मरीज हुए ठीक, संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार
ANI का ट्वीट-
A new peak of 8.97 lakh #COVID19 tests done in the last 24 hours. Even with such a high level of testing, the positivity has remained low, 8.81% compared to the weekly national average, 8.84%: Ministry of Health pic.twitter.com/8J5Twt9Jis
— ANI (@ANI) August 18, 2020
वहीं देश में सोमवार तक के आंकड़ो के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख 47 हजार 664 है. जिसमें कोविड-19 के 6 लाख 76 हजार 900 सक्रिय मरीज हैं. साथ ही अच्छी खबर यह है कि 19 लाख 19 हजार 842 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए हैं. जबकि कोविड-19 के शिकंजे में आने के कारण देश में 50 हजार 921 लोगों की जान गई है.