COVID-19: उत्तर प्रदेश में घट रही हैं हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन की संख्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

देश के अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. लेकिन पहले के मुकाबले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कम और ठीक होने वालों ज्यादा है. योगी सरकार की कुशल रणनीति और कोरोना संकट के दौरान उठाए कदम अब अपना असर दिखाने लगे हैं. जिसका परिणाम यह है कि राज्य में में हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 8769 है, हॉट स्पॉट की संख्या 8469 है. वहीं प्रदेश में 1,53,043 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,57,62,543 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 23,150 है.

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश का नाम कोरोना काल में सबसे अधिक रोजगार देने वालें राज्यों में शुमार हो गया है. मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश देश के उन 5 राज्यों में शामिल हुआ है जिन्होंने कोरोना काल के दौरान और बाद में सबसे ज्यादा रोज़गार के अवसर पैदा किए हैं. यह भी पढ़े:  किसान कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता :आदित्यनाथ

ANI का ट्वीट:- 

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. इसमें भारत का नाम भी शामिल है. लेकिन पहले के मुकाबले अब संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 47,638 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 84,11,724 हो गई है. कुल मामलों में से 5,20,773 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 77,65,966 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 5 सप्ताह से लगातार कोरोना से ठीक हुए मामले नए कोरोना मामलों से अधिक हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए मामले 54,157 है जबकि वर्तमान में कोरोना के नए मामले 47,638 है। रिकवरी रेट 92.32% है.