देश की खबरें | किसान कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता :आदित्यनाथ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर पंजाब और हरियाणा में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में किसान कल्याण और कृषि क्षेत्र का विकास उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताएं है।

उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार द्वारा उठाये गये किसान हितैषी कदम गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में भी बिना किसी अवरोध के किसानों की उपज की खरीद सुनिश्चित की।

यह भी पढ़े | Durga Puja 2020: पश्चिम बंगाल में अनोखा पांडाल, मां दुर्गा की जगह स्थापित की ‘प्रवासी मां’ की मूर्ति.

आदित्यनाथ ने सीआईआई के एक ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 100 से अधिक चीनी मिलों ने सफलतापूर्वक काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान रबी की फसल कटाई के लिए तैयार हुई, राज्य सरकार ने किसानों को उनके उत्पाद बेचने में मदद के लिए 6,000 खरीद केंद्र बनाये और इन केंद्रों ने सभी सावधानियों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक काम किया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के बीच जिन्ना समर्थक को टिकट देने पर अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर भड़के नेता ऋषि मिश्रा, कही ये बात.

उन्होंने कहा कि इन केंद्रों ने 36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खरीफ की फसल के लिए भी 4,000 खरीद केंद्र बनाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अगले चार साल में किसानों की उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए जमीनी स्तर पर 5,000 से अधिक गोदाम बनाने का फैसला भी किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)