मुंबई (Mumbai) में सभी गैरजरुरी सामान की दुकानें एक बार फिर बंद होंगी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भीड़ को देखते हुए अपना पूर्व में दिया आदेश वापस ले लिया है, और मुंबई में सभी गैर जरुरी सामान की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद मुंबई में अब शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी. बीएमसी की तरफ से जारी ताजा दिशानिर्देश के अनुसार, 'मुंबई में सभी गैरजरूरी दुकानें बंद रहेंगी. सिर्फ किराने की दुकान और मेडिकल स्टोर जैसी जरूरी दुकानों को खोलने की इजाजत होगी.' BMC का यह आदेश बुधवार से ही लागू होगा.
दरअसल, लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार से देश के कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट दी गई. इस छूट के तहत शरA4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%AD%E0%A5%80+%E0%A4%B2%E0%A4%97%E0%A5%80+%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%95-+BMC+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%AB%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcovid-19-non-essential-shops-in-mumbai-to-shut-only-essential-item-stores-like-grocery-shops-and-medical-stores-will-be-allowed-to-be-open-bmc-525113.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcovid-19-non-essential-shops-in-mumbai-to-shut-only-essential-item-stores-like-grocery-shops-and-medical-stores-will-be-allowed-to-be-open-bmc-525113.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">