भोपाल, 21 नवंबर. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले भी तेजी से बढे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में कलाकारों ने अनोखे अंदाज में लोगों को कोरोना संकट के बीच मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social-Distancing) के प्रति जागरूक किया. दरअसल कलाकरों ने यमराज और चित्रगुप्त बन आम जनता को जागरुक किया.
बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में रोक-टोक अभियान के तहत कलाकार यमराज और चित्रगुप्त बने और आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखाई पड़े. वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स लोगों के नजदीक जाकर जागरूक करते दिखाई पड़े. भोपाल जिला प्रशासन के इस अनोखी पहल की जमकर तारीफ हो रही है. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन संबंधित खबरों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया खंडन, कहा- राज्य में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा
ANI का ट्वीट-
#WATCH | Madhya Pradesh: Under Bhopal District Administration's 'Rok-Tok Abhiyan', artists dressed up as 'Yamraj' & 'Chitragupt' create awareness on wearing masks & maintaining social-distancing at New Market. pic.twitter.com/DcA4SJYSEA
— ANI (@ANI) November 21, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रोक टोक अभियान शुरू किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने अनोखे अंदाज में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दुरी को लेकर जागरूक किया. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 लाख 50 हजार के पार चली गई है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 32 हजार 726 लोगों की जान गई है.