Rok-Tok Abhiyan and Yamraj-Chitragupt: कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में कलाकारों ने 'यमराज' और 'चित्रगुप्त' बन लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो
कलाकार बने यमराज और चित्रगुप्त (Photo Credits-ANI Twitter)

भोपाल, 21 नवंबर. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना से संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले भी तेजी से बढे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में कलाकारों ने अनोखे अंदाज में लोगों को कोरोना संकट के बीच मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social-Distancing) के प्रति जागरूक किया. दरअसल कलाकरों ने यमराज और चित्रगुप्त बन आम जनता को जागरुक किया.

बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में रोक-टोक अभियान के तहत कलाकार यमराज और चित्रगुप्त बने और आम जनता को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करते दिखाई पड़े. वीडियो में दिख रहे दोनों शख्स लोगों के नजदीक जाकर जागरूक करते दिखाई पड़े. भोपाल जिला प्रशासन के इस अनोखी पहल की जमकर तारीफ हो रही है. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन संबंधित खबरों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया खंडन, कहा- राज्य में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रोक टोक अभियान शुरू किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने अनोखे अंदाज में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दुरी को लेकर जागरूक किया. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 लाख 50 हजार के पार चली गई है. इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 32 हजार 726 लोगों की जान गई है.