Madhya Pradesh: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन संबंधित खबरों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया खंडन, कहा- राज्य में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 20 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में वृद्धि को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार यानि आज आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलों की कोरोना रिपोर्ट मांगी. इसके अलावा इस अहम बैठक के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर राज्य के दो जिलों में लॉकडाउन लगाए जानें संबंधित उड़ रही अफवाहों का भी खंडन किया. उन्होंने कहा, 'राज्य में कोरोना संबंधित किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.'

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी वीडियो काफी तेजी से वायरल ही रही है. जिसे लोग मौजूदा समय का बताकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में वह राज्य के दो जिलों भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) में जनता कर्फ्यू लगाने की बात करें रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Fake News: मध्य प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में लगा कर्फ्यू? जानें इस दावे के साथ वायरल हो रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के वीडियो की सच्चाई

इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि, 'हमने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि हमारे दो शहर जबलपुर और भोपाल में कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इन दोनों जिलों में कल से कर्फ्यू लगेगा. मै जनता जनार्दन से अपील करता हूं की ये आपके लिए हैं, आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है, आपके परिवार के सुरक्षा के लिए है, हमारे शहर के सुरक्षा के लिए है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने लिए अपनों के लिए कृपया करके जनता कर्फ्यू का पालन कीजिए.

गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो काफी पुरानी है. सीएम कार्यालय ने इस वीडियो को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह सीएम शिवराज सिंह चौहान की काफी पुरानी वीडियो प्रसारित की जा रही है जो कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गई है.