COVID-19 Lockdown: तमिलनाडु में स्टालिन ने 23 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की
सीएम एमके स्टालिन (Photo credits: ANI)

चेन्नई, 22 जनवरी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए 23 जनवरी (रविवार) को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. ये जानकारी अधिकारियों ने दी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए और आम जनता के कल्याण के हित में यह निर्णय लिया गया है.

जबकि 16 जनवरी को पहले के लॉकडाउन के दौरान जो प्रतिबंध और ढील दी गई थी, वे 23 जनवरी के लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेंगी. ऑटो-रिक्शा, कॉल टैक्सी और अन्य वाहन रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर आने वाले लोगों के लिए सेवा का संचालन कर सकते हैं. हालांकि, इस सेवा के लिए, मोबाइल ऐप डाउनलोड करने होंगे और उस समय और अपने डेस्टिनेशन को आरक्षित करना होगा जहां से यात्री को जाना है. यह भी पढ़ें : COVID-19: गणतंत्र दिवस पर असम में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजनों पर रोक

मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के लोगों से 'लॉकडाउन दिवस' पर सरकार के निर्देशों का पालन करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की भी अपील की.