नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार की रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक कोरोना वायरस ने देश को तहस- नहस कर दिया है. लेकिन देश की जनता ने इस संकट के बीच जीना सीख लिया. पीएम मोदी के संबोधन में लोगों को लगा था कि देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन (lockdown) बढ़ेगा या नहीं प्रधनमंत्री आगे की अपनी रणनीति लोगों को बताएगें. लेकिन उन्होंने लॉकडाउन के मुद्दे पर ज्यादा बात ना करते हुए देश में कोरोना से आए संकट को कैसे निपटा जाए इस पर बात की. हालांकि उन्होंने अपने संबोधन में चौथे लॉकडाउन की बात जरूर किया. लेकिन कहा कि इसकी सूचना 18 मई से पहले ही दे दी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कोरोना वायरस के इस मुसीबत की घड़ी में धैर्य रखे. देश में चौथे लाऊडाउन के बारे में इसकी सूचना 18 मई से पहले दे दी जाएगी. दरअसल देश की जनता को पीएम मोदी के इस संबोधन में जानना चाहती थी कि प्रधानमंत्री चौथे लॉकडाउन के बारे में उनकी आगे की क्या रणनीति. देश में तीसरे लॉकडाउन के बाद आगे लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर खत्म होगा . क्योंकि 25 मार्च से देश में घोषित लॉकडाउन के चलते जनता करीब 50 दिन से अपने घरों में कैद है. इस बीच उसके पास खाने पीने की चीजों के साथ पैसा ना होने की वजह से काफी परेशान हैं. क्योंकि उनका काम भी बंद हैं. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक विशेष पैकेज की घोषणा की, आत्मनिर्भरता और स्थानीय उत्पादन पर दिया जोर
पीएमओ ट्वीट:
लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4,
पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।
राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4
से जुड़ी जानकारी भी आपको
18 मई से पहले
दी जाएगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
वहीं पीएम मोदी ने कोरोना संकट के बीच ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को रेखांकित करते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषण की जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा की.
उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा।मोदी ने कहा, ‘‘ कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं.ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा (इनपुट भाषा)