कोरोना को लेकर बड़ी राहत, एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 36145 मरीज हुए ठीक, मृत्यु दर  घटकर 2.31% हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत के लिए राहत भरी खबर है. देश में जिस रफ्तार के साथ कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. उसी रफ्तार के साथ मरीज ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जहां देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (COVID-19) के 48,661 पॉजिटिव मामले पाए गए. वहीं 705 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,85,522 हो गई. वहीं दोपहर बाद स्वास्थ्य मंत्रलाय की तरफ से ठीक होने वाले मरीजों के साथ ही रिकवरी दर और मृत्य दर को लेकर पीटीआई की तरफ से जानकारी दी गई है.

पीटीआई  द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 36,145 मरीज ठीक हुए. यानी जितनी तेजी से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं, उससे कई गुना भारत में कोरोना के मरीज कोविड-19 को मात दे रहे हैं. वहीं रिकवरी दर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को रिकवरी दर 63.92% दर्ज की गई है. जबकि मृत्यु दर शनिवार को जो देश में 2.35 फीसदी थी. वह गिरकर 2.31 फीसदी पर आ गई है. यह भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना से जंग जारी, रिकवरी दर 72 फीसदी के पार, अभी भी एक्टिव केस की संख्या 23 हजार से अधिक

बता दें कि भारत में कोरोना के कुल मामले 13,85,522 लाख है. जिनमें  4,67,882  एक्टिव मामले हैं. वहीं 32,063  लोगों की अब तक जान जा चुकी है. इस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा कोई राज्य परेशान है तो पहले स्थान पर महाराष्ट्र हैं. जहां अब तक कोरोना के 3 लाख 57 हजार मामले पाए जा चुके हैं. वहीं दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है. जहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर है. जहां कोरोना के मामले 1 लाख 28 हजार है.