COVID-19 in IIT Madras: आईआईटी मद्रास में कोरोना का अटैक, 15 दिनों में 183 छात्र कोरोना से संक्रमित
आईआईटी मद्रास (Photo Credits: PTI)

चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में केवल 15 दिनों में 183 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. शैक्षणिक संस्थान के बयान के अनुसार ये छात्र 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, IIT मद्रास  (IIT Madras) ने अपने विभागों, प्रयोगशालाओं और अन्य केंद्रों को बंद कर दिया है. शिक्षकों और छात्रों को घर से काम करने और कक्षाओं को ऑनलाइन जारी रखने के लिए कहा गया है. संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी विभागों और प्रयोगशालाओं को बंद कर दिया गया है.

सोमवार को, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन (J Radhakrishnan) ने जानकारी दी थी कि कुल 104 छात्र और अन्य संक्रमित पाए गए हैं और सभी अस्पताल में भर्ती हैं एवं उनकी हालत स्थिर है. राधाकृष्णन ने कहा कि 1 से 12 दिसंबर तक, संस्थान से सकारात्मक रूप से एकत्रित किए गए COVID-19 नमूनों में अचानक वृद्धि देखी गई. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी उपाय किए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस में पहुंचा कोरोनो वायरस.

राधाकृष्णन ने पत्रकारों से कहा, "मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के निर्देशानुसार इन सभी का ‘किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रीवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च’ में इलाज चल रहा है और उन सभी की हालत स्थिर है." सभी विभागों और प्रयोगशालाओं को बंद कर दिया गया है और अभी केवल 700 छात्र जिनमें अधिकतर शोधार्थी हैं, नौ छात्रावास में रह रहे हैं.

तमिलनाडु में COVID-19 के 1141 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या आठ लाख से ज्यादा हो गयी. संक्रमण के कारण 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,909 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों में 343 मामले चेन्नई से और बाकी मामले राज्य के दूसरे भागों से आए. संक्रमितों की कुल संख्या 8,00,029 हो गयी है.