नई दिल्ली: थूकने से कोरोनावायरस के संचरण को रोकने के लिए, हरियाणा सरकार ने 30 जून तक राज्य में च्यूइंग गम की बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार ने अधिकारियों से गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा है.
राज्य सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘कोविड-19 बूंदों के माध्यम से संचारित होता है. च्यूइंग गम / बबल गम को दूसरे व्यक्ति की ओर थूकने से कोविड -19 के फैलने की संभावना हो सकती है.’’
राज्य में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए लगभग 13,000 लोग निगरानी में हैं. इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.