नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण ने हर किसी को डरा दिया है. महाराष्ट्र और केरल कई राज्यों से कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद भी लोगों को सावधानियां बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ' भारत में सबसे कम मृत्यु दर है और अब यहां कोरोना की वैक्सीन भी आ गई है. लेकिन इसके बावजूद ये लापरवाही बरतने का समय नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, लोगों की लापरवाही के कारण छह राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की. Coronavirus Update: कोरोना का नया रिकॉर्ड, 2021 में COVID-19 के सबसे अधिक 24,882 नए केस आए सामने.
बता दें कि महाराष्ट्र और केरल सहित पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए. लगातार तीसरे दिन इस साल के अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आए. राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे.
वहीं पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार से आठ जिलों लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर,कपूरथला और होशियारपुर में रात का कर्फ्यू लगाने और सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. इन जिलों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है.