COVID-19: कर्नाटक में कोरोना मामलो में तेजी से गिरावट के साथ 4,452 नए मामले, 51 लोगों की मौत
(Photo Credit : Pixabay)

बेंगलुरू, 9 फरवरी : कर्नाटक में कोरोना मामलों में गिरावट मंगलवार को भी दर्ज की गई. राज्य में संक्रमण के 4,452 मामले सामने आए, जबकि सोमवार को संक्रमण के 6,151 नए मामले सामने आए थे. ये जानकारी अधिकारियों ने साझा की. बीते 24 घंटे में कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है.

राज्य में 19,067 लोग डिस्चार्ज किए गए जबकि बीते 24 घंटे में एक ही दिन में 88,797 कोरोना टेस्ट किए गए. दिन के लिए पॉजिटिविटी रेट बीते 24 घंटों में घटकर 5.01 प्रतिशत हो गई, जो सोमवार को 6.19 प्रतिशत हो गई थी. दिन के लिए डेथ रेट 1.14 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 87,080 से घटकर 72,414 हो गए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: सहारनपुर में हाईवे पर पलटा पेट्रोलियम तेल का टैंकर, आग लगी, हुआ तेज धमाका

बेंगलुरु में मंगलवार को पॉजिटिविटी मामलों की संख्या घटकर 2,139 हो गई. बीते 24 घंटे में शहर के अस्पतालों से 8,604 लोगों को छुट्टी मिली है. बेंगलुरु में एक ही दिन में 17 मौतें हुई हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट पिछले सप्ताह के 12.55 प्रतिशत से घटकर बीते 24 घंटों में 5.01 प्रतिशत हो गई है. दिन के लिए रिकवरी रेट 97.13 प्रतिशत हैं.