कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 328 नए मामले आए सामने, सबसे ज्यादा मुंबई और पुणे प्रभावित
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पूरे प्रदेश में में शनिवार को जहां 328 मामले दर्ज किए गए. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे अधिक 184 और पुणे में 78 मामले दर्ज किए हैं. इन दोनों शहरों से ही मरने वाले और संक्रमण बढ़ने को लेकर प्रतिदिन आंकड़े बढ़ रहे हैं. हालांकि राज्य की सरकार लोगों से इस मुसीबत की घड़ी में संयम बरतने को लगातार कह रही है.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश में अब तक कोई राज्य सबसे ज्यादा परेशान है तो वह महाराष्ट्र है. इस प्रदेश में प्रतिदिन मरने वाले लोगों के साथ ही संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. शनिवार को महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग (Maharashtra Health Dept) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 328 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3648 हो गई है. इस प्रदेश में सबसे ज्यादा किसी शहर से कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं तो वह मुंबई और पुणे हैं.
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पूरे प्रदेश में शनिवार को जहां 328 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे अधिक 184 और पुणे में 78 मामले दर्ज किए हैं. इन दोनों शहरों से ही मरने वाले और संक्रमण बढ़ने को लेकर प्रतिदिन सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि राज्य की सरकार लोगों से इस मुसीबत की घड़ी में संयम बरतने को लगातार कह रही है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 118 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 3,320
महाराष्ट्र में कोरोना के 328 नए मामले दर्ज:
वहीं इस महामारी को लेकर शनिवर को केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से आंकड़े जारी किए गए. मीडिया को जानकरी देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 957 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस बीच 36 लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी. इस तरह देश में जहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई हैं. वहीं महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14792 हो गई है. हालांकि उन्होंने कहा है कि पहले के मुकाबले अब कोविड-19 के मामलों में कई राज्यों में कमी आई है. इसका मतलब कि कोरोना वायरस का प्रभाव अब कम हो रहा है.