नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना खतरा फिर से बढ़ने लगा है. महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात समेत कई राज्यों के कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना महामारी के सामने आने के बाद देश में लगाए गए पहले लॉकडाउन के लगभग एक साल बाद एक बार फिर से वैसी ही स्थिति पैदा होने लगी है. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सरकार को सीमित लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त कदम उठाने भी पड़ गए हैं. इस बीच अब कई राज्यों ने बढ़ते Covid-19 मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. Maharashtra: कोरोना से महाराष्ट्र में भयावह हालात, लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा नए केस.
वर्तमान में 6 राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं पैदा होने लगी है. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन ने लोगों को डरा दिया है. वहीं लंबे समय बाद खुले स्कूल कई राज्यों में फिर से बंद होने लगे हैं. गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र में स्कूलों को बंद किए जाने का निर्देश जारी किया गया है. Mumbai: BMC ने दिखाई सख्ती, अब मॉल में एंट्री के लिए दिखानी होगी COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट.
पंजाब
31 मार्च तक पंजाब के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. केवल मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुले रहेंगे. राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिले लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, एसबीएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ और मोगा हैं. शुक्रवार को पंजाब में कोरोना के 2,490 नए मामले सामने आए.
गुजरात
गुजरात (Gujarat) सरकार ने इस हफ्ते अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्लासेस में स्विच करने के लिए कहा है. शहरों में ट्यूशन क्लासेस भी 10 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं.
पुडुचेरी
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 22 मार्च से 31 मई के बीच बंद रहेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक पांच दिन जारी रहेंगी. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
महाराष्ट्र
स्थानीय लॉकडाउन नियमों के अनुसार, लॉकडाउन और प्रतिबंध वाले जिलों के स्कूल बंद हैं. पुणे में स्कूल, कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं. वहीं पालघर जिले के सभी स्कूल, हॉस्टल, कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी स्कूलों को ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर स्विच करने के लिए कहा है.