Maharashtra: कोरोना से महाराष्ट्र में भयावह हालात, लगातार दूसरे दिन 25 हजार से ज्यादा नए केस
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

COVID-19 Cases in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के लगातार बढ़ते नए मामलों ने सरकार और लोगों दोनों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 25,681 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,22,021 हो गई है. वहीं, संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 70 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 53,208 हो गई है. महाराष्ट में अभी कोरोना के 1,77,560 एक्टिव केस हैं. मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3062 नए मामले सामने आए हैं. 1334 लोग ठीक हुए और 10 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है.

उधर, नागपुर में कोरोना के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने नागपुर सिविल सर्जन के हवाले से बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3235 नए मामले सामने आए हैं. 1245 लोग ठीक हुए और 35 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,82,368 हो गई है. यह भी पढ़ें- Mumbai: BMC ने दिखाई सख्ती, अब मॉल में एंट्री के लिए दिखानी होगी COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट.

ANI का ट्वीट-

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद से नियमों का पालन करेंगे. नंदुरबार में पत्रकारों से बात करते हुए, ठाकरे ने लोगों से वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की भी अपील की.

उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड​​-19 स्थिति गंभीर हो गई है क्योंकि गुरुवार को नए मामलों की संख्या इससे पहले की उच्चतम वृद्धि को पार कर गई जो सितंबर में दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखता हूं. लेकिन मुझे विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और स्वेच्छा से कोविड-19 नियमों का पालन करेंगे.