Mumbai: BMC ने दिखाई सख्ती, अब मॉल में एंट्री के लिए दिखानी होगी COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. इस बीच BMC ने सख्ती दिखाते हुए 22 मार्च से मुंबई के सभी मॉल में एंट्री के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मॉल में जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कहा है कि वह मुंबई में सभी मॉल में कोरोना वायरस टेस्ट के सैंपल लेने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test ) की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाएगा. मुंबई के सभी मॉल के बाहर अब स्वैब कलेक्शन टीम तैनात रहेगी.

एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी (Suresh Kakani) ने कहा कि तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बीएमसी ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि 22 मार्च से सभी मॉल में स्वैब कलेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य होगा. इसके लिए एक टीम एंट्रेस गेट पर तैनात की जाएगी. Spike in COVID-19 Cases: महाराष्ट्र में स्थिति बेहद खराब, अप्रैल के पहले सप्ताह तक राज्य में हो सकते हैं 3 लाख एक्टिव केस.

बीएमसी वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लोगों को मॉल में प्रवेश करने से पहले या तो अपनी निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर टेस्ट के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा लक्षण वाले किसी मरीज को पहचानना मुश्किल है और एक बार जब कोई व्यक्ति मॉल जैसे भीड़ भरे स्थान पर जाता है, तो संक्रमण तेजी से फैल सकता है. इसलिए मॉल में एंट्री के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के करीब 26 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 2,877 केस रिकॉर्ड किए गए और इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई.