हरियाणा में COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दावा- कोई विपरीत प्रभाव नहीं
अनिल विज ने ट्वीट किया, ICMR-भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन COVAXIN का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था. सबपर वैक्सीन का सही असर हुआ है, कोई बुरा इफेक्ट देखने को नहीं मिला.
रोहतक: भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन (COVAXIN) का हरियाणा एक रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PGIMS) में ट्रायल शुरू हो गया है. चिकित्सकों ने तीन स्वस्थ वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी है. तीनों के स्वास्थ्य पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, COVAXIN का मानव परीक्षण पीजीआई रोहतक में शुरू हो गया है.
अनिल विज ने ट्वीट किया, ICMR-भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन COVAXIN का पीजीआई रोहतक में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. आज तीन वॉलंटिअर्स को एनरोल किया गया था. सबपर वैक्सीन का सही असर हुआ है, कोई बुरा इफेक्ट देखने को नहीं मिला. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का एक और लक्षण आया सामने, माउथ रैशेज हुआ लिस्ट में शामिल.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ट्वीट
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (Indian Council for Medical Research) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के साथ मिलकर संयुक्त साझेदारी में कोवैक्सिन (Covaxin) नामक भारत का अपना कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) विकसित किया है.
देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 34,956 कोरोना केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना की कुल संख्या 10 लाख 3 हजार 832 हो गई है. कोरोना के अब 3,42,473 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 25,602 मरीजों की मौत हो गई है और 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं.