Chennai Airport: साड़ी और शर्ट में छिपाकर पार्सल के जरिए भेज रहे थे 1.36 कोरोड़ रुपये, कस्टम ने किया जब्त
जब्त किए गए नोट ( फोटो क्रेडिट- ANI )

अपराधी भले ही कई तरकीब लगा ले. लेकिन कानून की गिरफ्त में एक दिन का गला फंस ही जाता है. एक ऐसा ही हैरान देने वाला मामला चेन्नई से सामने आया है. जहां पर एयरपोर्ट के कूरियर टर्मिनल पर एक पार्सल पर संदेह होने पर जब उसकी जांच की गई तो सभी हैरान रह गए. दरअसल इस पार्सल कूरियर में सामान के साथ साथ विदेशी करंसी और इंडियन नोट मिले हैं. दरअसल जांच के दौरान सिंगापुर जा रहे 3 पार्सल जब्‍त किए गए थे. पार्सल के अंदर से 50,000 डॉलर, 4000 पौंड, 30 लाख रुपये और अन्‍य विदेशी करेंसी बरामद हुए. वहीं इस मामलें में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले अगस्त महीने में ही चेन्नई एयरपोर्ट पर पेस्ट फॉर्म में 1.48 किलो सोना बरामद किया, जिसकी कीमंत 82.3 लाख रुपये थी. वहीं, बुधवार को वंदे भारत मिशन के तहत हाल ही में दुबई से लौटे दंपति के पास से पेस्ट के रुप में तस्करी कर लाया गया 1.15 करोड़ रुपये कीमत का 2.61 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है.

ANI का ट्वीट:- 

पकड़े गए दंपति ने कहा था कि वे दो हफ्ते पहले यहां पहुंचे थे और कोविड​​-19 जांच के बाद पृथक-वास में थे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंगलवार को पृथक-वास अवधि पूरी होने के बाद, उन्हें तलब किया गया और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.