Ratan Tata Passes Away: देश के दिग्गज उद्योजक रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Credit-(Instagram)

Ratan Tata Passes Away: देश के प्रसिद्ध और सम्मानित रतन टाटा का निधन हो गया है. वे 86 साल के थे. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. जहां उन्होंने आखरी सांस ली. बढ़ती उम्र के कारण वे कई दिनों से परेशानी में थे. उनके जाने के बाद कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्विटर एक्स पर लिखा 'श्री रतन टाटा के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय उद्योग जगत के महान नायक थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. उसकी आत्मा को शांति मिले. ये भी पढ़े:Mumbai: हॉस्पिटल में एडमिट टाटा ग्रुप के चेयरमेन रतन टाटा की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक 

इसके साथ ही आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने रतन टाटा के निधन पर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'घड़ी ने टिक-टिक बंद कर दी है. टाइटन का निधन हो गया. रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की एक मिसाल थे, जिन्होंने व्यापार और उससे परे की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वह हमारी यादों में हमेशा ऊंचे स्थान पर रहेंगे.

उनके निधन पर महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट किया,उन्होंने लिखा,'मैं रतन टाटा की अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं. भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर है और रतन के जीवन और कार्य का हमारे इस स्थिति में होने में बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए, इस समय उनका मार्गदर्शन और अमूल्य होता.

उनके जाने के बाद, हम बस यही कर सकते हैं कि उनके उदाहरण का अनुकरण करने के लिए प्रतिबद्ध रहे. क्योंकि वह एक ऐसे व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय संपत्ति और सफलता सबसे उपयोगी तब थी जब इसे वैश्विक समुदाय की सेवा में लगाया जाता था. अलविदा और भगवान की कृपा हो. आपको भुलाया नहीं जाएगा. क्योंकि लेजेंड्स कभी नहीं मरते... ओम शांति.