Mumbai: भारत के उद्योगपति रतन टाटा की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है. लेकिन अभी खबर निकलकर सामने आ रही है की उनकी तबियत ज्यादा खराब है और उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. 7 अक्टूबर को वे मुंबई एक हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए गए हुए थे. लेकिन इसके बाद खबर निकलकर सामने आई की उनकी तबियत ज्यादा खराब है. उन्होंने एक दिन पहले इस बयान को अफवाह बताया था. उन्होंने ट्विटर एक्स पर लोगों से और मीडिया से अपील की थी ,' गलत जानकारी फैलाने से बचे' उन्होंने बताया था की वे बिल्कुल ठीक है. उन्होंने इस दौरान बताया था की वे ,' उम्र से जुडी बीमारियों को लेकर मेडिकल में जांच करा रहे है. अभी उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने की जानकारी रॉयटर्स के सूत्रों से सामने आई है. ये भी पढ़े:Ratan Tata Hospitalized: भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, अचानक ब्लड प्रेशर कम होने से अस्पताल में हुए भर्ती
रतन टाटा की तबियत बिगड़ी
#NewsAlert | #RatanTata in critical condition at Mumbai hospital
Read here: https://t.co/vOfazAO2wL pic.twitter.com/LRs7qwFrFu
— Mint (@livemint) October 9, 2024











QuickLY