मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus0 को लेकर मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस इलाके में अब तक जहां इस कोविड-19 से 3 लोगों की मौत हुई थी. वहीं मरने वाले लोगों में शनिवार को आंकड़ा बढ़ा गया है. इस महामारी ने आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज को अपना निशाना बनाया और उसकी मौत हो गई. इस तरह धारावी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. वहीं संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या करीब 22 के पार पहुंच गई है. हालांकि बीएमसी की तरफ से इस इलाके में इस महामारी को रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है. लेकिन पिछले एक हफ्ते से मुंबई के धारावी में एक के बाद के मामले सामने आ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कोरोना पॉजिटिव से मरने वाले शख्स की उम्र 80 साल है. इस महामारी से संक्रमित होने के बाद उसका इलाज मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल के डॉक्टर्स उसे बचाने की हर संभव किया. लेकिन वह कोरोना वायरस से पूरी तरफ से जकड़ जाने के कारण शनिवार को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके मरने को लेकर बीएमसी की तरफ से भी पुष्टि की गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से पीड़ित 70 वर्षीय महिला की मौतb
कोरोना से धारावी में एक और मौत:
Death toll due to #COVID19 in Dharavi rises to 4 after an 80-year-old man died at Kasturba Hospital: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Mumbai pic.twitter.com/5dN6OAhpQN
— ANI (@ANI) April 11, 2020
वहीं पूरे प्रदेश में शनिवार को 92 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज किये गए. इस तरह महाराष्ट्र में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है. वहीं इस बीमारी से जहां पूरे प्रदेश में अब तक 110 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हुई है तो उसमें मुंबई से सिर्फ 65 लोग हैं. जो मुंबई में कोरोना के दस्त देने के बाद से उन्हें अपनी जान गवनी पड़ी.