नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर 21 दिनों के लॉकडाउन घोषित होने के बाद भी देश में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. हालांकि भारत सरकार हर संभव इस महामारी को रोकने को लेकर कदम उठा रही है. लेकिन इस बीमारी की अब तक इलाज नहीं होने से सरकार भी आम लोगों के बीच बेबस है. इस बीच देश में हुए लॉकडाउन के दौरान सरकार को इस बीमारी से लड़ने और आम लोगों के खाने पीने की चीजों को लेकर पैसों की कमी ना हो. हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी कड़ी में योग गुरु बाबा राम देव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि (Patanjali) की तरफ से #PMCaresFunds में 25 करोड़ का योगदान दिया गया है.
खबरों की माने तो पूरी दुनिया में योग गुरु के नाम से पहचाने जाने वाले बाबा रामदेव ने इस मुसीबत की घड़ी में प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपये तो दिए ही है. इसके साथ ही उनके पतंजलि कंपनी में काम करने वाले लोग भी एक दिन की अपनी सैलेरी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाएंगे. ताकि इस महामारी से सरकार पूरी तरफ से लड़ सके. यह भी पढ़े: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रतन टाटा ने दिए 500 करोड़, टाटा संस ने भी दिखाई दरियादिली, मदद के लिए की 1000 करोड़ रुपये देने की घोषणा
Patanjali to contribute Rs 25 crores to Prime Minister Narendra Modi ji’s initiative #PMCARES Fund: Yoga Guru Ramdev. #COVID19 pic.twitter.com/RWN6bFsZMh
— ANI (@ANI) March 30, 2020
बता दें की बाबा रामदेव से पहले इस महामारी से लड़ने को लेकर देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ,डिजिटल भुगतान से जुड़ी कंपनी पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर, खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक वेदांता लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, देश की सबसे बड़ी कंपनी बिस्किट कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स आदि प्रमुख हस्तियों के लोग मदद के लिए आगे आ चुके हैं. इसके साथ ही फ़िल्मी सितारें तो अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रहे हैं. वहीं नेता भी अपनी एक महीने की सैलरी पीएम राहत कोष में जमा करवा रहे हैं.