Coronavirus: भोपाल के CMHO डॉक्टर सुधीर डेहरिया के जज्बे को सलाम, 5 दिन बाद लौटे घर, बाहर से ही परिवार वालों से मिलने के बाद अस्पताल के लिए हुए रवाना

भोपाल के जिला अस्पताल में डॉक्टर सुधीर डेहरिया सीएमएचओ CMHO हैं. वे पांच दिन पहले अस्पताल गए हुए थे. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ने पर वे मरीज के इलाज में लगे हुए है. इस बीच उन्हें घर आने के लिए समय नहीं मिलने पर घर नहीं आ सके जो वे पांच दिन बाद घर लौंटे और घर के बार से ही परिवार वालों से मिलने के बाद अस्पताल के लिए रवाना हो गए.

डॉक्टर सुधीर परिवार वालों से बात करते हुए (Photo Credtis ANI)

भोपाल: कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में तेजी के साथ पूरे देश में फैल रहा है. इस महामारी को रोकने को लेकर अस्पताल के डॉक्टर दिन रात काम पर लगे हुए है. एक-एक हफ्ता होने को जा रहा है वे अपने घर को नहीं जा पा रहे हैं. वे अस्पताल में ही उन्हें जो भी खाने-पीने की चीजें मिल रही है. वह खाकर दिन रात मरीजों के इलाज में लगे हुए है. इस तरह की ही एक खबर मध्यप्रदेश से आई है. जहां भोपाल के जिला अस्पताल में डॉक्टर सुधीर डेहरिया (Dr. Sudhir Dehria) जो अस्पताल में सीएमएचओ (CMHO) हैं. वे पांच दिन पहले अस्पताल गए हुए थे. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ने पर वे मरीजों के इलाज में लगे हुए है. इस बीच उन्हें घर जाने के लिए समय नहीं मिल. जो आज अब पांच दिन बाद अपने घर को लौटे और घर के बार से ही परिवार वालों से मिलने के बाद अस्पताल के लिए रवाना हो गए.

उनके इस जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं. ट्वीट पर उनके तारीफ में लोग बातें लिखा रहे हैं. कुछ इसी तरफ का एक मराठी भाषा में ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि इस आपदा में सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया पांच दिन बाद अपने घर लौंटे और उन्हें इस तरह से अपने परिवार वालों से मिलना पड़ा, इस कोरोना योद्धा और उनके परिवार की तस्वीरों को देखकर गर्व करता हूं. वहीं आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि डॉक्टर सुधीर डेहरिया अपने परिवार वालों से कुछ दूरी पर बैठे हुए है और चाय पीते हुए परिवार वालों से बात कर रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से मध्यप्रदेश में पहली मौत, इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा था इलाज

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ:

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसके बारे में जब जानकरी मिली तो उन्होंने ट्वीट कर डॉक्टर सुधीर डेहरिया की तारीफ की. उन्होंने लिखा की मिलिए डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे. घर के बाहर बैठ कर चाय पी और फिर अस्पताल के लिए रवाना हो गए. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हज़ारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर की तारीफ:

बता दें की दूसरे अन्य राज्यों की तरफ मध्यप्रदेश भी कोरोना वायरस के चपेट में हैं. इस महामारी से अब तक प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं 66 लोग संक्रमण की चपेट में हैं. जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Share Now

\