उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, योगी सरकार ने रद्द किया राम नवमी का कार्यक्रम- रिपोर्ट
लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज (Photo Credits: PTI)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 195 हो चुकी है. देश में अभी तक Covid-19 से चार मौते हो चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें 32 विदेशी भी शामिल हैं. शुक्रवार को महाराष्ट्र से कोरोना वायरस के तीन नए केस सामने आए वहीं उत्तर प्रदेश से भी 4 नए मामले सामने आए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राम नवमी का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस बार राम नवमी का कार्यक्रम नहीं होगा. भीड़ भाड़ से बचने के लिए इस तरह का फैसला लिया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सिनेमा हॉल, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. 2 अप्रैल तक सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. सरकार ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, जिसमें 19 मार्च से शुरू होने वाला सीएम योगी का जनसंपर्क अभियान भी शामिल है. सीएम योगी की सभी बड़े कार्यक्रम और दौरे निरस्त कर दिए गए हैं. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल, COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 52. 

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा लगातार हो रहा है. कोरोना वायरस को रोकने के पूरी दुनिया हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अगर ताजे आंकड़ो की बात करें तो भारत में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी मुताबिक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 195 हो गई है. कोरोना वायरस अब तक देश के 20 राज्यों में पहुंच चुका है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. अकेले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 52 मरीज हैं. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए काम कर रही हैं. देश भर के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा घरों, मॉल आदि को बंद कर दिया है.

देश में बढ़ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील कि है कि खतरे के मद्देनजर जनता से 22 मार्च को एक दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाएं. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करने की अपील की है. गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण से 9,020 मौतें हुई हैं जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 8,648 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.