नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलों ने भारत के कुछ राज्यों में कोहराम मचाया हुआ है. इसमें सबसे अधिक प्रभाव महाराष्ट्र और तमिलनाडु में देखने को मिला है. कोरोना की इस जंग में केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना की वैक्सीन भारत में अब तक नहीं आ पाई है. कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर यह है कि कोविड-19 से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या देश में 15 लाख पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 15 लाख पहुंच गई है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि यह सब इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि आक्रामक तरीके से ट्रैकिंग और व्यापक रूप से टेस्टिंग की गई. बेहतर एम्बुलेंस सेवाओं, देखभाल के मानक पर ध्यान केंद्रित और गैर-इनवेसिव ऑक्सीजन के उपयोग ने अच्छे नतीजे दिए हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases In India: एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 64 हजार से ज्यादा मामले, देश में संक्रमितों की संख्या 21 लाख 53 हजार के पार, अब तक 43,379 मरीजों ने तोड़ा दम
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय का ट्वीट-
India's #COVID19 recoveries cross the historic peak of 1.5 million.@PMOIndia@drharshvardhan@AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @ICMRDELHI @mygovindia
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 10, 2020
वहीं कोरोना संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में चिंता का विषय है क्योंकि यहां नए मामलों में 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है. रविवार तक के आंकड़ो के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 21 लाख 53 हजार 11 है. साथ ही भारत में कोरोना के 6 लाख 28 हजार 747 नए केस हैं. जबकि 43 हजार 379 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.