नई दिल्ली, 7 सितंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढती जा रहा है. कोरोना की वैक्सीन जब तक भारतीय बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में देखने को मिला है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से 70 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक (Karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुई है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के 2 लाख 36 हजार 208 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 6 लाख 44 हजार 400 पहुंच गई है. जबकि 26 हजार से अधिक लोगों की जान गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से हुई 70% मौतें 5 राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुईं हैं. यह भी पढ़ें-Coronavirus Updates in Maharashtra: महाराष्ट्र में अगस्त महीने में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामले, 3.70 लाख से अधिक नए मरीज आए सामने
ANI का ट्वीट-
भारत में कोरोना वायरस से हुई 70% मौतें 5 राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुईं हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 pic.twitter.com/39aOWk8dvf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2020
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में कोरोना से 37.10 फीसदी मौतें हुई हैं. तमिलनाडू की बात करें तो यहां 10.90 प्रतिशत लोगों की जान गई है. कर्नाटक में 8.90 फीसदी, राजधानी दिल्ली में 6.40 फीसदी जबकि आंध्र प्रदेश में 6.40 प्रतिशत की मौत हुई है. साथ ही 30.50 फीसदी में देश के अन्य राज्यों का समावेश है.