नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप थमा नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी रोजना इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) चल रहा है. जिसके चलते बड़ी संख्या में देश के हर राज्य में प्रवासी मजदुर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए रेलवे की तरफ से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) कल से ओपीडी सेवाओं (OPD Services) को फिर से शुरू करने जा रहा है. अस्पताल की ओपीडी कोरोना के चलते 40 दिन बाद दोबारा सोमवार से शुरू हो रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ओपीडी सेवा, जो लॉकडाउन की घोषणा के बाद से कोरोना की चेन को खत्म करने के उद्देश्य से बंद चल रही थी. इस सेवा को सोमवार से सुबह 10 से शाम 4 बजे चालू रखा जाएगा. सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने कहा कि प्रत्येक डॉक्टर एक घंटे में अधिकतम चार मरीजों को देखेगा. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रवासियों से रुकने को कहा, वापसी की सुविधा का भी दिया भरोसा
ANI का ट्वीट-
The hospital has created proper facilities to minimize the spread of #COVID19 especially keeping in mind that nearly 70% positive patients are asymptomatic: Dr DS Rana, Chairman, Board of Management, Sir Ganga Ram Hospital. #Delhi https://t.co/FUB6DnJ3fu
— ANI (@ANI) May 10, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. उसके बाद गुजरात और फिर राजधानी दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 542 हो गई है. जबकि 73 की जान कोविड-19 के चलते गई है. वहीं 2 हजार 20 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.