Coronavirus: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 29,429 नए केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या  9,36,181 पहुंची, अब तक 24,309 की हुई मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 29,429 सर्वाधिक मामले और 582 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 9,36,181 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 3,19,840 सक्रिय मामले हैं. जबकि  5,92,032 कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुए हैं. साथ ही 24,309 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत सरकार ने बताया कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 63.20% हो गई है.

बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र देश में टॉप पर बना हुआ है. राज्य में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. यहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 67 हजार 665 पहुंच गई है. सूबे में 1 लाख 7 हजार 963 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि 1 लाख 49 हजार 7 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से 10,695 लोगों की जान चली गई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus in Delhi: दिल्ली में घट रही है पॉजिटिव होने और संक्रमितों की मौत की दर, CM अरविंद केजरीवाल ने की लोगों से ये अपील

ANI का ट्वीट-

वहीं कोरोना का कहर तमिलनाडु और दिल्ली में भी जारी है. बात अगर तमिलनाडु की करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 47 हजार 324 हो गई है.राज्य में 47,915 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 97 हजार 310 लोग इलाज के दौरान अस्पताल में ठीक हुए हैं. जबकि 2,099 लोगों की मौत हुई है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 15 हजार 346 हो गई है. साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18,664 है. अच्छी खबर यह है कि 93 हजार से अधिक लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि 3,446 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है.