देश में कोरोना का कोहराम: एक दिन में सबसे ज्यादा 10,956 केस, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 297535, अब तक 8498 लोगों की गई जान
कोरोना ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. वहीं इस जानलेवा वायरस ने भारत में भी तांडव मचा रखा है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 297535 हो गई है. कोरोना के कारण अब तक देश में अब तक 8498 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस 141842 और147194 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. राज्य में कोरोना के कुल केस की तादाद 97648 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 47968 है. अब तक 46078 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
कोरोना ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. वहीं इस जानलेवा वायरस ने भारत में भी तांडव मचा रखा है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 297535 हो गई है. कोरोना के कारण अब तक देश में अब तक 8498 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस 141842 और147194 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. राज्य में कोरोना के कुल केस की तादाद 97648 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 47968 है. अब तक 46078 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
अगर बात मुंबई की करें तो पिछले 24 घंटे के भीतर COVID-19 से 97 मौतें हुई हैं और 1540 नए मामले सामने आए. इसी के साथ मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 53,985 है. मुंबई के बाद कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप दिल्ली में देखा जा रहा है.
वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही चिंतित हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में -COVID19 प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा की. जिसमें राज्य के मंत्रियों राजेश टोपे और अमित देशमुख ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया था. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 1877 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या अब 34687 है, जिसमें 20871 सक्रिय मामले, 12731 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 1085 मौतें शामिल हैं.
कोरोना गुजरात में भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में COVID19 के 513 नए मामले सामने आए और 38 मौतें हुई. इसी के साथ राज्य में COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 22,067 है. वहीं मध्य प्रदेश में 192 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुईं हैं. राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 10241 है, जिसमें 7042 को छुट्टी दी गई है, 2768 सक्रिय मामले और 431 मौतें शामिल हैं.