नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है. जबकि इस अवधि में 1211 नए कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार से आज की स्थिति बेहतर है. कल महज 24 घंटे में रिकार्ड 51 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हुई थी. हालांकि नए संक्रमण के मामलों में 905 की वृद्धि हुई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार को बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि एक ही दिन में अकेले 179 लोगों को जानलेवा वायरस से छुटकारा मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं है कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा घबराएं नहीं, सतर्क रहें
India reports 1,211 fresh cases of COVID-19, total count jumps to 10,363
Read @ANI Story | https://t.co/diq3pQiRi8 pic.twitter.com/2Vxq4K0V97
— ANI Digital (@ani_digital) April 14, 2020
इसके साथ ही देश में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा भी 339 पर पहुंच गया है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हर स्थिति से निपटने के लिए देश में कोविड-19 के 602 अस्पताल बनकर तैयार हैं. यहां क्लिक कर जानें अपने राज्य का हाल
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डॉ. रमन गंगाखेडकर (R Gangakhedka) ने कहा कि देश में कोरोना टेस्टिंग किट की कोई कमी नहीं है. सोमवार तक 2,31,902 कोरोना वायरस परीक्षण अब तक किए गए हैं और इसमें निजी और सरकारी दोनों प्रयोगशालाओं के परीक्षण शामिल है.
गंगाखेडकर ने कहा “पहले भी बताया गया था कि हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं. हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे. इसके अतिरिक्त, हम लगभग 33 लाख RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं. 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है.”