नई दिल्ली. देश के केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा, भले ही उन्होंने परीक्षा दी हो या नहीं. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, “केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने निर्णय लिया है कि कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र, जिन्होंने 2019-20 में सत्र की अंत की परीक्षा दी थी या किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाये , उन सबको अगली कक्षा में भेजा जा सकता है और इसी हिसाब से उनकी फीस का सत्यापन होगा.”
बता दें कि पिछले सप्ताह खबर आयी थी कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक से नौंवी और 11वीं तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यह परीक्षाएं दो अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. हालांकि यह परीक्षाएं कब होंगी इसे लेकर नई तारीख का ऐलान जल्द की जाएगी. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: गोवा में आठवीं कक्षा तक की परीक्षा स्थगित
PTI का ट्वीट-
Kendriya vidyalayas to promote all students of class 1 to 8, irrespective of whether they appeared in year-end exam or not: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2020
वही दूसरी तरफ कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आने के बाद सूबे की सरकार ने पहली से लेकर आठवीं तक की सभी कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कहा है कि आठवीं तक के सभी स्टूडेंट्स बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में भेजा जाएगा.
(भाषा इनपुट के साथ)