पणजी: कोरोना वायरस फैलने के खतरे के मद्देनजर एहतियात के तौर पर गोवा में कक्षा आठ तक के छात्रों की परीक्षा मंगलवार को स्थगित कर दी गई. गोवा की शिक्षा निदेशक वंदना राव द्वारा जारी एक परिपत्र में सूचित किया गया कि कक्षा नौ से बारह की परीक्षाएं नियत तारीख पर होंगी और स्कूल में बच्चों को एक मीटर की दूरी पर बिठाया जाएगा.
राव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है.
राज्य में पहले से ही सार्वजनिक स्थल पर दूरी बनाने, स्कूल, पब, क्लब स्विमिंग पूल इत्यादि बंद करने जैसे एहतियाती कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों को किया रद्द
गोवा में अभी तक कोविड-19 से ग्रसित किसी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है.