Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग, भारतीय रेलवे ने तैयार किए आइसोलेशन कोच; देखें तस्वीरें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बताना चाहते है कि भारत में भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. भारतीय रेलवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना के चलते रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं. जिसकी तस्वीरे भी सामने आयी है.

आइसोलेशन कोच (Photo Credits-ANI twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Scare) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बताना चाहते है कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) के मामले शनिवार को बढ़कर 873 हो गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है. आकड़ों की मानें तो देश में अब भी 775 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 78 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना के चलते रेलवे ने आइसोलेशन कोच (Isolation Coach) तैयार किए हैं. जिसकी तस्वीरे भी सामने आयी हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी तस्वीरों में आप देख सकते है कि भारतीय रेलवे ने सामान्य स्लीपर कोच में एक तरफ की तीनों सीटों को हटाकर एक केबिन बनाया हुआ है. साथ ही उसको पर्दे से कवर कर दिया है. तस्वीरों से पता चलता है कि रेलवे ने बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गईं सभी सीढ़ियों को हटा दिया है. इसके साथ ही आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए बाथरूम, गलियारे और दूसरी जगहों में भी बदलाव किया गया है. यह भी पढ़े-Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 873 हुई, अब तक गई 19 लोगों की जान

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार आधी रात से 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा है कि अगर भारत के 130 करोड़ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो देश कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध हार जाएगा.

Share Now

\