नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर मचाया हुआ है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इससे संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारें पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. इसी बीच कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ी जानकारी दी है. उनके अनुसार भारत (India) में कोरोना वायरस के अभी तक 873 मामले सामने आए हैं. 79 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो गए है. इसके साथ ही कोरोना के चलते 19 लोगों की मौत हुई है. वही एयरपोर्ट पर 15 लाख 24 हजार 266 लोगों की जांच की गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और केरल में दिखा है. इन दोनों ही राज्यों से कोविड-19 से संक्रमित सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में कोरोना के चलते शुक्रवार को एक 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है. जिसके चलते राज्य में 5 वीं मौत हुई है. महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से देश में अब तक 19 की मौत, मुंबई में 65 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम
ANI का ट्वीट-
149 new #Coronavirus positive cases have been reported in last 24 hours, total positive cases in India now stand at 873. https://t.co/1XkxnoDWTj
— ANI (@ANI) March 28, 2020
ज्ञात हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 20,000 से अधिक लोगों की मौते हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार चीन में गुरुवार तक कोरोना संक्रमण के कुल 81,340 मामले सामने आए हैं. जबकि 3,292 लोगों की मौत कोविड-19 के चलते हुई है.