देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 19 हो गया है. Covid 19 से हुई मौत का ताजा ममला मुंबई से है. यहां कस्तूरबा हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. यह वायरस के कारण राज्य में 5 वीं मौत थी. इससे पहले मुंबई के एक निजी अस्पताल में 85 वर्षीय एक डॉक्टर, जो कि संभावित COVID19 पॉजिटिव केस है, की भी आज मृत्यु हो गई. वह हाल ही में इंग्लैंड से लौटे थे. महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आएं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लॉकडाउन के बावजूद में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार शाम को मुंबई से कोरोना संक्रमित 9 नए मामलों की पुष्टि हुई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया शुक्रवार को मुंबई में 9 और लोगों नए मामले सामने आए हैं. इनमें से पांच लोगों के यात्रा की करने की खबर है, जबकि चार उनके संपर्क में थे. इन नौ लोगों में छह मुंबई से और तीन अन्य स्थानों से हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 153 हुई.
कस्तूरबा हॉस्पिटल में महिला की मौत-
Two relatives of the 85-year-old doctor had recently returned from England. He was a diabetic and had a pacemaker too. The diagnosis was done at a private lab, therefore, it is being verified: Maharashtra Health Ministry https://t.co/rW6kBJwHo0
— ANI (@ANI) March 27, 2020
ब्रह्म मुंबई नगर निगम के मुताबिक शहर में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 86 हो गई है. इसके अलावा 1 नया केस वाशी से सामने आया. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है.
इससे पहले शुक्रवार को सांगली (Sangli) में कोरोना वायरस के 12 नए केस सामने आए. पीआरओ, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के एक ही परिवार के 12 लोग कोविड-19 (COVID-19) वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं. घर के चार सदस्य हज करने गए थे. वहां से लौटने के बाद उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है. देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 700 के आंकड़े को पार कर चुकी है.