![महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 153 हुई महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 153 हुई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/10-1-380x214.jpg)
देशभर में कोरना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आएं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लॉकडाउन के बावजूद में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार शाम को मुंबई से कोरोना संक्रमित 9 नए मामलों की पुष्टि हुई. शुक्रवार को मुंबई में 9 और लोगों नए मामले सामने आए हैं. इनमें से पांच लोगों के यात्रा की करने की खबर है, जबकि चार उनके संपर्क में थे. इन नौ लोगों में छह मुंबई से और तीन अन्य स्थानों से हैं. ब्रह्म मुंबई नगर निगम के मुताबिक शहर में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 86 हो गई है. इसके अलावा 1 नया केस वाशी से सामने आया. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
इससे पहले शुक्रवार को सांगली (Sangli) में कोरोना वायरस के 12 नए केस सामने आए. पीआरओ, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के एक ही परिवार के 12 लोग कोविड-19 (COVID-19) वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं. घर के चार सदस्य हज करने गए थे. वहां से लौटने के बाद उनसे परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है. देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 700 के आंकड़े को पार कर चुकी है. कोरोना वायरस से देश में 17 मौते हो चुकी हैं.
मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के मरीज-
9 more people found #COVID19 positive today in Mumbai. 5 have travel history and 4 are close contacts. 6 of them are from Mumbai & 3 are from other places. The total number of positive cases in the city now stands at 86: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/617TSLUo0j
— ANI (@ANI) March 27, 2020
देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. इस बीच कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, इस लॉकडाउन का आज पांचवा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं. देशभर में लोग अपने घरों में कैद हैं. कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है.