कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले: एलएनजेपी, जीबी पंत अस्पताल ने ओपीडी बंद करने का किया फैसला
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने दो अग्रणी अस्पतालों लोकनायक जयप्रकाश और जी.बी. पंत अस्पताल के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट(ओपीडी) सेवा बंद करने का फैसला लिया. चिकित्सा निदेशक ने हालांकि अपने आदेश में कहा कि इमर्जेसी (आपात सेवाएं) दोनों अस्पतालों में जारी रहेंगी.
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने शुक्रवार को शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने दो अग्रणी अस्पतालों लोकनायक जयप्रकाश (Lok Nayak Hospital) और जी.बी. पंत अस्पताल (Govind Ballabh Pant Hospital) के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) सेवा बंद करने का फैसला लिया. चिकित्सा निदेशक ने हालांकि अपने आदेश में कहा कि इमर्जेसी (आपात सेवाएं) दोनों अस्पतालों में जारी रहेंगी.
दोनों अस्पतालों को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए समर्पित किया गया है. आदेश के अनुसार, एलएनएच की आपात सेवाएं कैजुअल्टी ब्लॉक के सामान्य आपात सेवा के प्रथम तल पर जारी रहेगी। सभी प्रसूति एवं स्त्रीरोग सेवाएं पुराने स्त्रीरोग सेवा ब्लॉक में जारी रहेंगी. यह भी पढ़े-Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन का पालन न करने पर बेटे ने कर दी अपने पिता के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत
ANI का ट्वीट-
बयान में कहा गया कि जी.बी. पंत अस्पताल में न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी रोगियों को आपात सेवा मुहैया कराई जाएगी. दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमण के अबतक करीब 300 मामले सामने आ चुके हैं.