कोरोना वायरस से जंग: DRDO और विप्रो ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए तैयार की 3D फुल फेस शील्ड, संक्रमण से बचाने में करेगा मदद
3D फुल फेस शील्ड (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 का कोहराम जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. वही मंगलवार को ऐसी खबरें सामने आई कि केंद्र सरकार लॉकडाउन को बढ़ा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है.  इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. देश के प्रमुख रक्षा संस्था डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation) और विप्रो ने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ को इस वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए एक 3D फुल फेस शील्ड तैयार किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार डीआरडीओ और विप्रो ने मिलकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए 3D फुल फेस शील्ड बनाया है. यह उन्हें सीधे संक्रमण से बचाने में कारगर साबित होगा। इससे पहले डीआरडीओ ने डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, फुल-बॉडी सूट और कई पीपीई बनाया हुआ है. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच डीआरडीओ ने तैयार किया बायो सूट, कोविड-19 का इलाज कर रहे मेडिकलकर्मियों के लिए साबित होगा सुरक्षा कवच

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले डीआरडीओ की अलग-अलग प्रयोगशालाओं में कार्यरत वैज्ञानिकों ने मिलकर बायो सूट को बनाया हुआ है जो मेडिकल कर्मियों के लिए पीपीई की तरह काम करेगा.

गौर हो कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या साढ़े हजार के करीब चली गई है. 114 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. बताना चाहते है कि भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलो की संख्या 4,421 हो गई है. जिनमें 3,981 एक्टिव केस है और 325 लोग रिकवर हुए हैं.