कोरोना संकट: चाइनीज वीडियो एप्प TikTok ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को 4 लाख हज्मत सूट और दो लाख मास्क देने का किया ऐलान, इनकी कीमत है 100 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस से संक्रमित देश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना से निपटने के लिए हर तरफ से मदद का हाथ सभी ने बढ़ाया है. इसी बीच चाइनीज वीडियो एप्प टिक टॉक भी भारत की मदद के लिए सामने आया है. कोरोना के मद्देनजर टिक टॉक इंडिया ने चार लाख हज्मत सूट डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को देने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संक्रमित देश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना से निपटने के लिए हर तरफ से मदद का हाथ सभी ने बढ़ाया है. इसी बीच चाइनीज वीडियो एप्प टिक टॉक (Chinese Video Platform TikTok) भी भारत की मदद के लिए सामने आया है. कोरोना के मद्देनजर टिक टॉक इंडिया ने चार लाख हज्मत सूट (Hazmat Suits) डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को देने का ऐलान किया है.
बता दे कि टिक टॉक इंडिया के सीईओ निखिल गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए बताया कि ये देश के लिए कुछ कर गुजरने का समय है. इसलिए हमारी कंपनी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के लिए 4 लाख हज्मत सूट और दो लाख मास्क उनकी सुरक्षा के लिए देने जा रही है. यह भी पढ़े-कोविड-19: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने 1 हजार करोड़ दान किए
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चीन के जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन ने भी भारत की मदद करने का फैसला किया है. इस फाउंडेशन ने प्रोटेक्टिव गियर्स, फेस मास्क और वेंटिलेटर्स की खेप भारत में भेजी है. इसके साथ ही रतन टाटा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि टाटा ट्रस्ट की तरफ से 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि टाटा संस की ओर एक हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के 1637 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 386 नए केस आए हैं.इसके साथ ही 38 लोगों की मौत हुई है. जबकि 132 लोग ठीक हुए हैं.