COVID-19: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पीएम मोदी ने की 40 दिग्गज खिलाड़ियों से चर्चा
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी COVID 19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए विभिन्न खेलों के 40 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ बैठक की.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने COVID 19 की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए विभिन्न खेलों के 40 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ बैठक की. इसमें विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली समेत कई खिलाड़ी शामिल है. पीएम मोदी इन खिलाड़ियों के जरिए इस कठिन समय में देश के प्रत्येक नागरिक से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
"प्रधानमंत्री मोदी केवल सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ ही यह कांफ्रेंसिंग नहीं कर रहे हैं. बल्कि इस्मने कई अन्य खेल हस्तियां हैं. जो देशवासियों तक अपने तरीके से पीएम का संदेश पहुचाएंगे. ये खिलाड़ी देशवासियों के कोरोना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करेंगे. यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पीएम मोदी ने दिया COVID-19 को हराने का गुरुमंत्र.
कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से की चर्चा-
पीएम मोदी ने कोरोना के बारे में बैडमिटन स्टार पीवी सिंधू, निशानेबाज मनु भाकर, युवा धावक हिमा दास, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, पैरा एथलीट शरद कुमार, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, रोहित शर्मा, भारोत्तोलक मीरा बाई चानू, गगन नारंग, निशानेबाज अभिषेक वर्मा से चर्चा की.
आईएएनएस के अनुसार इस कांफ्रेंसिग में क्रिकेट और आईपीएल पर चर्चा नहीं की जाएगी. इस कांफ्रेंसिग में आईपीएल के भविष्य को लेकर कुछ फैसला नहीं लिया जाएगा. इसमें सिर्फ कोरोना वायरस के संकट से कैसे निपटा जाए इस पर चर्चा होगी.