नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को जनता से अपील करते हुए कहा कि वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखें और किसी भी कीमत पर इसके मानदंड़ों का उल्लंघन न करें. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो संदेश जारी कर कहा, "सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को मत तोड़ें, कृपया इसे हर कीमत पर बनाए रखें, केवल इसी के माध्यम से हम कोविद -19 (कोरोनावायरस संक्रमण) को हरा सकते हैं."
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में 130 करोड़ लोगों की सामूहिक ताकत का प्रदर्शन हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने जारी वीडियो संदेश में देशवासियों से आग्रह कर कहा, "सभी लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंधेरे में रोशनी कर कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें." यह भी पढ़ें: कोरोना लॉकडाउन: सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, मनरेगा मजदूरों को एडवांस में पैसे देने की अपील
A video messsage to my fellow Indians. https://t.co/rcS97tTFrH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020
प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लॉकडाउन के पहले सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी देशवासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सभी एक साथ हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "संकट की इस घड़ी में कोई व्यक्ति अकेला नहीं है, सभी साथ हैं. ऐसे निरंतर बातचीत से हमें शक्ति मिलती है. हम इस सब में एक साथ हैं."