प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, कोरोना वायरस को लेकर देंगे अहम जानकारियां
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एक बार फिर आज रात आठ बजे देश को संबोधित करने वाले है. इस दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे और बचाव के तरीकों से देशवासियों को अवगत करा सकते है. उन्होंने आज खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करुंगा." इससे पहले 19 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने 22 मार्च (रविवार) को जनता कर्फ्यू की अपील की थी. उनकी यह अपील सफल रही थी.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी ने देशवासियों से फिर की घर में रहने की अपील, बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर कर कहा ‘इस मां की भावना का आदर करें’

सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक लोग घरों में रहे थे वहीं अपील के मुताबिक शाम पाँच बजे लोगों ने घरों के सामने और बालकनियों में खड़े होकर ताली, घंटी और शंख बजाकर उन लोगों के प्रति आभार जताया था जो खतरे में जीवन डालकर भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इस बीच आए एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में 84 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कोरोनोवायरस महामारी को अच्छी तरह से संभाल रही है. आईएएनएस सी-वोटर गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरे देश है जहां लोगों को यह विश्वास है कि उनकी सरकार पूरी तरह स्थित को काबू करने में सफल रही है.