मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमण के मामले दो हजार के करीब पहुंच चुके है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोमवार को 150 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसके साथ शहर में इस बीमारी के मामले बढ़कर 1549 हो गए है. कोविड-19 (COVID-19) के मामले बढ़ने के मद्देनजर राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई में सोमवार को 150 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 9 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ अब तक शहर में कुल मामलों की संख्या 1549 पहुंच गई है और कुल मौतें 100 हो गई हैं. हालांकि 43 मरीजों को आज कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छोड़ दिया गया. इसके साथ मुंबई में अब तक कुल 141 संक्रमित मरीज ठीक हुए है.
Mumbai: 150 new positive cases & 9 deaths reported today in Mumbai. Of the 9 deaths today, 7 had co-morbidity. Total number of cases now stands at 1549 and total deaths at 100 in the city. 43 patients have been discharged today; total 141 discharged till date. #COVID19 pic.twitter.com/n5eFSfYDWe
— ANI (@ANI) April 13, 2020
मुंबई में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बने धारावी इलाकें में आज कोरोना के 2 नए मामले सामने आए है. अब तक धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49 है, जबकि 5 मरीजों की मौत हुई है. कोविड-19: मुंबई के धारावी में चार नए मामले आए सामने, कोरोना वायरस संक्रमण से एक की मौत
वहीं, पुणे में कोविड-19 से दो और मौतों की सूचना मिली है जिससे जिले में होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 34 हो गई है. पुणे में नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुई, 30 को पृथक वास में भेजा
2 more deaths reported in Pune today taking the total tally of deaths in the district to 34 now. A 40-year-old man and 50-year-old woman died today, both had tested positive for #Coronavirus and also had co-morbidity: Health Officials, Pune #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 13, 2020
सूबे की सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की. इससे पहले महामारी कानून की धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत 25 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी, जो कि 14 अप्रैल तक वैध थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 1985 संक्रमित मामलों की पुष्टी हुई है. जबकि 217 मरीज ठीक हुए है और 149 मरीजों की मौत हुई है.